शोभना शर्मा,अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 का दूसरा दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। परीक्षा एक ही पारी में आयोजित की गई, जिसमें अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। सुबह 8 बजे से परीक्षा केंद्रों में प्रवेश शुरू किया गया, और 9 बजे तक सभी अभ्यर्थियों को सेंटर में एंट्री मिल गई। परीक्षा का आयोजन 10 बजे से किया गया और यह दोपहर 12:30 बजे समाप्त हुआ।
सख्त चेकिंग: ज्वेलरी और जूते उतरवाए गए
परीक्षा केंद्रों पर इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया गया। परीक्षा में नकल और गड़बड़ी रोकने के लिए सख्त चेकिंग की गई। महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को प्रवेश से पहले पूरी तरह से जांचा गया। महिलाओं के गहने, हाथ में बंधे धागे, और कपड़ों पर लगे अतिरिक्त बटन तक हटाए गए। इसके अलावा, पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों को जूते उतारकर अंदर जाने की अनुमति दी गई।
डमी कैंडिडेट्स रोकने के लिए फेस स्कैनिंग और बायोमेट्रिक जांच
इस बार डमी कैंडिडेट्स की संभावना को समाप्त करने के लिए नई तकनीकों का उपयोग किया गया। पहली बार परीक्षा केंद्रों पर फेस स्कैनिंग की गई, जिसमें अभ्यर्थियों की फोटो को उनके प्रवेश पत्र पर लगी तस्वीर से मिलान किया गया। इसके अलावा, सभी परीक्षार्थियों के बायोमेट्रिक हस्ताक्षर भी लिए गए ताकि उनकी पहचान को प्रमाणित किया जा सके।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए थे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी गई। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ फ्लाइंग स्क्वॉड भी सक्रिय रहा, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना को समाप्त किया जा सके।
अजमेर में 86% उपस्थिति दर्ज की गई
अजमेर में कुल 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित हुए। पहले दिन की परीक्षा में अजमेर में पहली पारी में 87.13% और दूसरी पारी में 90.27% उपस्थिति दर्ज की गई थी। दूसरे दिन परीक्षा में 18,629 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 14,171 अजमेर के, 4,458 सीकर के, 372 उत्तर प्रदेश के, 24 मध्य प्रदेश के, 28 दिल्ली के, 6 पंजाब के और 31 अन्य राज्यों के उम्मीदवार शामिल थे।
परीक्षा समाप्ति के बाद भीड़भाड़ का नजारा
परीक्षा समाप्त होने के बाद बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली। कई परीक्षार्थी तुरंत अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए, जिससे सार्वजनिक परिवहन स्थानों पर अधिक भीड़ हो गई।