latest-newsदेशस्पोर्ट्स

शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा: भावुक संदेश में बताया देश के लिए खेलने का सुकून

शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा: भावुक संदेश में बताया देश के लिए खेलने का सुकून

शोभना शर्मा। भारतीय क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज और ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। 37 साल के धवन ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इस फैसले का ऐलान करते हुए एक भावुक संदेश साझा किया।

धवन ने कहा, “नमस्कार दोस्तों! आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो ढेरों यादें नजर आती हैं और जब आगे देखता हूं तो पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी इंडिया के खेलना और ऐसा हुआ भी। इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच तारिक सिन्हा, मदन शर्मा, जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी। फिर मेरी टीम जिनके साथ मैं वर्षों तक खेला। एक नया परिवार मिला। नाम मिला। साथ मिला। ढेर सारा प्यार मिला। कहते हैं न कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटने जरूरी है। बस, मैं भी ऐसा करने जा रहा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का एलान कर रहा हूं। अब जब मैं इस क्रिकेट यात्रा को अलविदा कह रहा हूं कि तो मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं लंबे समय तक देश के लिए खेला। मैं बीसीसीआई और डीडीसीए को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं अपने फैंस का भी शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं बस खुद से यही कहता हूं कि तुम इस बात से दुखी मत हो कि अब तुम देश के लिए नहीं खेलोगे, बल्कि इससे खुश हो कि तुम देश के लिए बहुत खेले।”

शिखर धवन ने 2010 में भारत के लिए डेब्यू किया था और 13 साल के करियर में उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे, और 68 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। धवन ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए, जो भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार रहेंगे।

शिखर धवन का टेस्ट करियर:

धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन बनाए, जिसमें सात शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। धवन का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 190 रन है। हालांकि, उन्हें 2018 के बाद टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला।

वनडे और टी20 में धवन की सफलता:

धवन ने 2010 में विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था। उन्होंने 167 वनडे मैचों में 6793 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी औसत 44.11 और स्ट्राइक रेट 91.35 रहा। टी20 में धवन ने 68 मैचों में 1759 रन बनाए और 11 अर्धशतक लगाए।

आईपीएल करियर:

शिखर धवन आईपीएल में भी अपने बल्ले का जादू दिखा चुके हैं। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। धवन ने 222 आईपीएल मैचों में 6769 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 35.26 और स्ट्राइक रेट 127.14 रहा है।

आखिरी मैच:

धवन ने 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला था। इस मैच में वह सिर्फ 3 रन बना सके थे। टी20 में उनका आखिरी मैच 29 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में हुआ था, जबकि टेस्ट में उन्होंने आखिरी बार सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading