latest-newsजोधपुरदेशराजस्थान

रस्में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शिवराज सिंह के बेटे की शादी

रस्में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शिवराज सिंह के बेटे की शादी

शोभना शर्मा।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी की रस्में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में भव्य रूप से शुरू हो चुकी हैं। कार्तिकेय, लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ 6 मार्च को सात फेरे लेंगे।

इस शाही शादी के पहले बुधवार रात संगीत समारोह का आयोजन किया गया, जहां शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने स्टेज पर जमकर डांस किया। पूरे परिवार ने उत्साह के साथ शादी के इस जश्न को खास बना दिया।

शाही अंदाज में हुआ मेहंदी समारोह, मेहमानों का स्वागत माखनिया लस्सी से

बुधवार दोपहर को उम्मेद भवन पैलेस में मेहंदी की रस्म पूरी की गई। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन कार्तिकेय और अमानत ने ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘इश्क है’ और ‘ससुराल गेंदा फूल’ जैसे गानों पर डांस कर माहौल में उत्साह भर दिया।

शादी समारोह में शामिल होने के लिए देश के बड़े राजनेता, उद्योगपति और हस्तियां जोधपुर पहुंच रही हैं। मेहमानों का एयरपोर्ट पर मारवाड़ की प्रसिद्ध माखनिया लस्सी और मिठाई खिलाकर पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया।

शादी में पहुंचे दिग्गज नेता और उद्योगपति

शादी में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गजेंद्रसिंह शेखावत, जनरल वीके सिंह, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा सहित कई गणमान्य लोग जोधपुर पहुंच चुके हैं।

इसके अलावा, उद्योगपति अरुण नायर सहित कई अन्य हस्तियां पहले ही उम्मेद भवन में पहुंच चुकी हैं। मेहमानों के ठहरने के लिए होटल आईटीसी वेलकम, होटल रेडिसन और अजीत भवन में विशेष इंतजाम किए गए हैं।

शिवराज सिंह ने मनाया जन्मदिन, किया पौधारोपण

इस खास मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 66वां जन्मदिन भी मनाया गया। परिवार और नजदीकी लोगों के साथ उन्होंने उम्मेद पैलेस परिसर में पौधारोपण किया। शिवराज सिंह 2021 से लगातार हर दिन एक पौधा लगाने की परंपरा निभा रहे हैं।

संगीत में गूंजे बॉलीवुड गाने, दूल्हा-दुल्हन ने किया रोमांटिक डांस

रात को हुए संगीत समारोह में पूरे परिवार ने स्टेज पर डांस किया। शिवराज सिंह और साधना सिंह के अलावा, दूल्हा-दुल्हन ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘ससुराल गेंदा फूल’ और ‘इश्क है, ये इश्क है’ जैसे गानों पर झूम उठे।

इससे पहले, मंगलवार देर रात शिवराज सिंह और अनुपम बंसल के परिवारों ने उम्मेद भवन पैलेस में साथ डिनर किया और इस दौरान शिवराज सिंह का जन्मदिन का केक भी काटा गया।

6 मार्च को होंगे सात फेरे

शाही शादी का मुख्य समारोह 6 मार्च को होगा, जहां कार्तिकेय और अमानत सात फेरे लेंगे। शादी की सभी रस्में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ निभाई जा रही हैं। इसके लिए विशेष रूप से पंडित विष्णु राजौरिया को आमंत्रित किया गया है, जो फेरे की रस्म संपन्न कराएंगे।

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading