शोभना शर्मा । राजस्थान में पेपर लीक केस के तहत गिरफ्तार हनुमान मीणा ने जांच एजेंसी एसओजी की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। हनुमान ने बताया कि वह पिछले 5 सालों में 13 विभागों की भर्तियों में डमी अभ्यर्थी बिठा चुका है। इन फर्जी उम्मीदवारों के माध्यम से वह 3 से 7 लाख रुपये लेकर अब तक 100 से ज्यादा लोगों को नौकरी दिलवा चुका है।
हनुमान ने टोंक और सवाईमाधोपुर में अपनी गैंग बना रखी थी और उसके सभी डमी अभ्यर्थी पाली, जालोर और जोधपुर के रहने वाले थे। डमी अभ्यर्थी बिठाकर पास कराए गए कई लोग आज भी सरकारी नौकरियों में कार्यरत हैं। इसके अलावा, उसने अपने परिवार और परिचितों के 27 लोगों को भी नौकरी दिलवाई है।
हनुमान की गिरफ्तारी और उसके खुलासे ने राजस्थान में भर्तियों में चल रही धांधलियों पर से पर्दा उठाया है। एसओजी की सख्त पूछताछ से हनुमान के काले कारनामों का भंडाफोड़ हुआ।