शोभना शर्मा। अजमेर सिंधी युवा संगठन ने चेटीचंड, नवसंवत्सर और सिंधी भाषा दिवस के उपलक्ष्य में दोपहिया वाहन रैली आयोजित की। यह रैली जतोई दरबार नगीना बाग से शुरू होकर गंज स्थित सिंधी पुराने शिव मंदिर पर समाप्त हुई। रैली में युवाओं ने हेलमेट पहनकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया और भगवान झूलेलाल के जयकारे लगाए।
महंतों और गणमान्य लोगों ने दिखाई हरी झंडी
रैली का शुभारंभ प्रेम प्रकाश आश्रम से महंत राम प्रकाश, स्वामी दांदूराम साहिब, जतोई दरबार के फतनदास और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हरी झंडी दिखाकर किया।
संगठनों की भागीदारी
रैली में कई सामाजिक संगठनों ने भाग लिया, जिनमें शामिल थे:
हेमू कालानी युवा वाहिनी
महाराजा दाहरसेन सामाजिक वाहिनी
सूर्य कुमारी व परमल महिला वाहिनी
महिलाओं और युवाओं का जोश
रैली के दौरान सिंधी समाज की महिलाएं पारंपरिक नृत्य करती रहीं, वहीं युवा झूलेलाल के जयकारे लगाते हुए पूरे जोश के साथ शामिल हुए।
निशुल्क हेलमेट वितरण
सिंधी युवा संगठन के अध्यक्ष गौरव मीरवानी ने बताया कि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दोपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए।
रैली में प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस आयोजन में तुलसीदास सोनी, कुमार लालवानी, संजय खानवानी, जयकुमार बच्चानी, हरीश टिलवानी और देवीदास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।