मनीषा शर्मा। अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में ही सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। यह कदम विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के रविवार को अस्पताल के औचक निरीक्षण के बाद उठाया गया। निरीक्षण के दौरान सोनोग्राफी कक्ष पर ताला लटका देखकर देवनानी ने नाराजगी जताई और तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए।
देवनानी ने अपनी उपस्थिति में सोनोग्राफी कक्ष का ताला खुलवाया, जिससे मरीजों को तत्काल राहत मिली। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि आमजन की सुविधाओं के लिए इमरजेंसी वार्ड में एक सोनोग्राफी मशीन लगाई जाए और प्रशिक्षित स्टाफ तैनात किया जाए।
अस्पताल प्रशासन ने इस पर त्वरित कदम उठाते हुए इमरजेंसी वार्ड में सोनोग्राफी मशीन लगाने का फैसला किया है। इस फैसले से अब मरीजों को सोनोग्राफी के लिए अन्य वार्ड में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय की बचत और बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित होगी।