शोभना शर्मा। बॉलीवुड के दिग्गज गायक सोनू निगम ने जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के तहत रामबाग होटल में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मंत्रियों के शो बीच में छोड़कर जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के रवैये और उनके साथ अन्य मंत्रियों के उठकर चले जाने को सोनू निगम ने कलाकारों के प्रति असम्मानजनक करार दिया।
कार्यक्रम के बीच सीएम का जाना बना विवाद
रामबाग होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में सोनू निगम ने अपनी प्रस्तुति दी। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित देश-विदेश से आए कई उद्योगपति और डेलिगेट्स शामिल हुए। लेकिन, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री और उनके साथ अन्य मंत्रियों के उठकर चले जाने से न केवल माहौल बिगड़ गया, बल्कि यह बात सोनू निगम को खल गई।
सोनू निगम ने इस पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने कहा, “मेरा निवेदन है कि अगर आपको जाना है तो आया ही मत करो। शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो।”
कलाकारों का सम्मान जरूरी
सोनू निगम ने कहा कि जब किसी देश या राज्य के राजनेता अपने ही कलाकारों का सम्मान नहीं करेंगे, तो बाहर के लोग क्या सोचेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी कलाकार की प्रस्तुति के बीच में उठकर जाना सरस्वती का अपमान है। उन्होंने कहा, “मैंने दुनियाभर में परफॉर्म किया है, लेकिन ऐसा रवैया कहीं और नहीं देखा।”
उन्होंने यह भी बताया कि शो के बाद उन्हें कई संदेश मिले, जिनमें कहा गया कि ऐसे शोज उन्हें नहीं करने चाहिए। उन्होंने यह सवाल उठाया कि अगर राजनीति के दिग्गज ही कला और कलाकारों की कद्र नहीं करेंगे, तो कला को सम्मान कैसे मिलेगा।
राइजिंग राजस्थान और सांस्कृतिक पहल
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का आयोजन 9 से 11 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस समिट का उद्देश्य राजस्थान में औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देना है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को दिखाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में देश-विदेश से आए डेलिगेट्स, उद्योगपतियों, और निवेशकों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी टीम ने भी इन कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लेकिन, सीएम और मंत्रियों के कार्यक्रम बीच में छोड़ने से सोनू निगम के साथ-साथ अन्य अतिथियों ने भी नाराजगी जताई।
सोनू निगम का कलाकारों के सम्मान पर जोर
सोनू निगम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने कलाकारों के प्रति आदर और सम्मान की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी कलाकार के लिए यह बहुत दुखद होता है, जब लोग उनकी प्रस्तुति के बीच में चले जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कला को महत्व देना न केवल कलाकार के लिए, बल्कि समाज और संस्कृति के लिए भी जरूरी है।