शोभना शर्मा। अजमेर के प्रतिष्ठित सोफिया कॉलेज में बुधवार को सोफियस्टा 2024-25 के अंतर्गत एक शानदार कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में कॉलेज की 850 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर सिस्टर पर्ल ने की। उन्होंने कहा कि सोफियस्टा का उद्देश्य छात्राओं को अपनी रचनात्मकता और कला के विभिन्न रूपों को प्रदर्शित करने का मंच देना है। इस दौरान डांस, सिंगिंग, मिमिक्री, हेयरस्टाइल और नेल आर्ट जैसी कई रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
इस कार्यक्रम में ग्रुप डांस और ग्रुप सिंगिंग को विशेष रूप से सराहा गया, जहां छात्राओं ने विभिन्न बॉलीवुड और क्लासिकल गानों पर परफॉर्म किया। साथ ही, मिमिक्री इवेंट में छात्राओं ने अपनी अद्भुत प्रतिभा से दर्शकों को खूब हंसाया।
सोफियस्टा 2024-25 का यह आयोजन छात्राओं के लिए एक यादगार अनुभव रहा, जहां उन्होंने अपनी कला और हुनर को निखारने के साथ-साथ मनोरंजन का भी भरपूर आनंद लिया।