latest-newsटेकदेश

केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू: जानिए ऑनलाइन प्रक्रिया

केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू: जानिए ऑनलाइन प्रक्रिया

मनीषा शर्मा।   भोले बाबा के दर्शन की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। केदारनाथ धाम यात्रा 2025 के लिए हेलीकॉप्टर टिकट की ऑनलाइन बुकिंग आज से यानी 8 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है। इस बार यात्रा को और सुगम बनाने के लिए IRCTC और चारधाम यात्रा पोर्टल के माध्यम से टिकट बुकिंग की सुविधा दी गई है। अगर आप इस पावन धाम की यात्रा हेलीकॉप्टर से करना चाहते हैं, तो अब आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप चारधाम यात्रा के लिए पहले से पंजीकृत हों। बिना रजिस्ट्रेशन के हेलीकॉप्टर टिकट नहीं बुक की जा सकती।

हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले www.heliyatra.irctc.co.in पर जाएं या IRCTC की वेबसाइट पर लॉग इन करें।

  2. “साइन अप” पर क्लिक करें और अपनी बेसिक जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें।

  3. यात्रा का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें (एकल यात्रा हो तो व्यक्तिगत नंबर, समूह में यात्रा हो तो ग्रुप ID)।

  4. ऑपरेटर और टाइम स्लॉट का चयन करें।

  5. यात्रियों की पूरी जानकारी भरें जैसे नाम, उम्र, जेंडर आदि।

  6. मोबाइल पर OTP द्वारा वेरिफिकेशन करें।

  7. भुगतान करें और अपनी टिकट डाउनलोड करें।

हर आईडी से अधिकतम 6 टिकट बुक किए जा सकते हैं। यात्रा के दिन सरकारी पहचान पत्र (ID Proof) जरूर साथ रखें।

हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए पैकेज विकल्प

केदारनाथ यात्रा के लिए कई प्रकार के VIP हेलीकॉप्टर पैकेज भी उपलब्ध हैं। ये पैकेज ₹1 लाख से ₹2.5 लाख तक में आते हैं और इनमें राउंड ट्रिप, VIP दर्शन, पर्सनल असिस्टेंट, भोजन और विश्राम की सुविधा शामिल होती है। ये सुविधा विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और बिजी यात्रियों के लिए उपयोगी है।

यात्रा में ध्यान रखने योग्य बातें

  • हेलीकॉप्टर यात्रा के दिन एक घंटे पहले हेलिपैड पर पहुंचना अनिवार्य है।

  • मौसम का ध्यान रखें; खराब मौसम में यात्रा रद्द या विलंबित हो सकती है।

  • यात्रा के दौरान सरकारी ID और चारधाम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से अपने साथ रखें।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading