देशराजस्थान

₹2000 की SIP शुरू करें, रिटायरमेंट पर पाएं 1 करोड़ से ज्यादा का फंड

₹2000 की SIP शुरू करें, रिटायरमेंट पर पाएं 1 करोड़ से ज्यादा का फंड

मनीषा शर्मा। रिटायरमेंट की चिंता हम सभी के मन में होती है, लेकिन सिर्फ चिंता करने से कुछ नहीं होगा। सही समय पर फाइनेंशियल प्लानिंग करना और उस पर अमल करना बेहद जरूरी है। अगर आप समय रहते छोटे-छोटे निवेश करके उसे लंबे समय तक जारी रखते हैं, तो रिटायरमेंट पर आपको आर्थिक रूप से किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। एक सही योजना के साथ आप बिना किसी दबाव के 1 करोड़ से ज्यादा का रिटायरमेंट फंड बना सकते हैं।

आपको केवल अपनी नौकरी शुरू होते ही एक छोटा कदम उठाना होगा। आपको हर महीने सिर्फ ₹2000 की SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) शुरू करनी है। यह एक ऐसी रकम है, जिसे आमतौर पर हर व्यक्ति अपनी सैलरी में से आसानी से बचा सकता है। अगर आप 25 साल की उम्र से ₹2000 की SIP शुरू करते हैं, तो रिटायरमेंट तक यानी 60 साल की उम्र तक एक बड़ा फंड जमा कर सकते हैं।

कैसे जमा होगा 1 करोड़ से ज्यादा का फंड?

अगर आप 25 साल की उम्र में SIP शुरू करते हैं और इसे 60 साल की उम्र तक यानी 35 सालों तक जारी रखते हैं, तो आप कुल ₹8,40,000 का निवेश करेंगे। लॉन्ग टर्म में SIP से मिलने वाला औसत रिटर्न लगभग 12% माना जाता है। इस हिसाब से कंपाउंडिंग के साथ आपका निवेश बढ़कर ₹1,29,90,538 हो जाएगा। अगर रिटर्न थोड़ा ज्यादा, यानी 14% तक मिल जाए, तो यह रकम ₹2,24,64,972 तक पहुंच सकती है।

कंपाउंडिंग का जादू

SIP में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा कंपाउंडिंग होता है। जितना अधिक समय आप निवेश करते हैं, उतना अधिक फायदा कंपाउंडिंग से मिलता है। हर साल आपके निवेश पर मिलने वाला ब्याज भी नए निवेश का हिस्सा बन जाता है, जिससे रिटर्न तेजी से बढ़ता है। इसीलिए फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतना ज्यादा फायदा मिलेगा।

ध्यान में रखने वाली बातें

हालांकि, SIP म्यूचुअल फंड्स में किया जाता है, जो मार्केट से लिंक होते हैं। इसका मतलब यह है कि इसमें कुछ हद तक जोखिम भी होता है। मार्केट की स्थिति के अनुसार रिटर्न गारंटीड नहीं होता। हालांकि, पिछले अनुभवों के आधार पर कहा जा सकता है कि लंबे समय में SIP से औसतन 12% तक का रिटर्न मिलता है। कुछ मामलों में यह 15% से 20% तक भी देखा गया है, जो किसी अन्य निवेश योजना में इतनी आसानी से नहीं मिलता।

रिटायरमेंट की आर्थिक सुरक्षा के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग बेहद जरूरी है। अगर आप 25 साल की उम्र से ही ₹2000 की SIP शुरू कर देते हैं, तो बिना किसी बड़े वित्तीय बोझ के 60 साल की उम्र तक आप 1 करोड़ से ज्यादा का फंड जमा कर सकते हैं। कंपाउंडिंग के जादू और लंबे समय तक निवेश से आप अपने रिटायरमेंट को आर्थिक रूप से सुरक्षित बना सकते हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading