शोभना शर्मा। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर गुरुवार को विधानसभा में “कृत्रिम बुद्धिमत्ता संभाव्यता और सरोकार” विषय पर एक राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस आयोजन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संगोष्ठी में कक्षा 8 से 10 तक के 47 विद्यार्थी, जो राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित किए गए थे, ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विजेता घोषित किए गए। पाली से श्रीशर्मा (बांगड पब्लिक स्कूल), जयपुर से अथर्व रंजन शर्मा (भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम, प्रताप नगर) और बीकानेर से गौरव सोनी (श्री सूरज बालवाडी सी.सै. स्कूल) विजेता घोषित हुए। इन विद्यार्थियों को राजस्थान विधानसभा में आयोजित एक विशेष समारोह में नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की परियोजना निदेशक, डॉ. साधना माथुर ने विद्यार्थियों द्वारा कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर किए गए ज्ञानवर्धक प्रदर्शन की सराहना की और इस क्षेत्र में भारत के भविष्य में बढ़ते कदमों पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में, कैलाश मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों, उनके गाइड, टीचर्स, अभिभावकों और विभागीय अधिकारियों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।