latest-newsअजमेरक्राइमराजस्थान

फर्जी VIP वाहनों पर सख्त कार्रवाई, फर्जी MLA स्टीकर वाली स्कॉर्पियो जब्त

फर्जी VIP वाहनों पर सख्त कार्रवाई, फर्जी MLA स्टीकर वाली स्कॉर्पियो जब्त

मनीषा शर्मा, अजमेर।  शहर में फर्जी MLA स्टीकर और वीआईपी सायरन लगाकर गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। अजमेर की यातायात पुलिस ने वैशाली नगर इलाके में काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका, जो तेज आवाज में वीआईपी सायरन बजाते हुए जा रही थी। गाड़ी के ऊपर MLA का स्टीकर लगा हुआ था। जब पुलिस ने गाड़ी को रोका और ड्राइवर से MLA की आईडी मांगी तो ड्राइवर संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

घटना की जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर बिकाराम काला ने बताया कि यह कार्रवाई अजमेर एसपी वंदिता राणा के निर्देशानुसार की गई है। एसपी राणा के आदेश पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें उन वाहनों पर नजर रखी जा रही है जो फर्जी स्टीकर और वीआईपी सायरन का उपयोग कर रहे हैं।

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम ने देखा कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी वैशाली नगर से गुजरते हुए वीआईपी सायरन बजा रही थी। गाड़ी पर MLA का स्टीकर भी लगा हुआ था, जिससे सामान्य लोग गुमराह हो सकते हैं। जब पुलिस ने गाड़ी को रोककर ड्राइवर से पहचान पत्र मांगा तो वह वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर गाड़ी को जब्त कर लिया।

पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो गाड़ी के ड्राइवर की पहचान मायापुर निवासी युवक के रूप में हुई है। पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने फर्जी स्टीकर और वीआईपी सायरन क्यों लगाया था। ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी मालिक को भी सूचना भेजी है ताकि वे भी मामले की जानकारी ले सकें।  अजमेर पुलिस द्वारा फर्जी स्टीकर और वीआईपी सायरन का इस्तेमाल रोकने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य शहर में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading