मनीषा शर्मा । कोटपूतली बहरोड़ जिले के बानसूर में एक सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र को 7 मिनट देरी से स्कूल पहुंचने पर टीचर ने बेरहमी से पिटाई की। शिक्षक ने प्लास्टिक के पाइप से छात्र को पीटा और उसके कपड़े फाड़कर घर भेज दिया। यह घटना शनिवार सुबह की है, जब छात्र 7:30 बजे के बजाय 7:37 बजे स्कूल पहुंचा था।
latest-newsअलवरक्राइम
“स्कूल में 7 मिनट देरी पर टीचर की बेरहमी: छात्र को प्लास्टिक पाइप से पीटा, कपड़े फाड़कर घर भेजा”
- by Manisha Sharma
- 27 July, 2024