शोभना शर्मा। टेलीग्राम के फाउंडर और CEO पावेल ड्यूरोव को हाल ही में पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया है। 39 वर्षीय ड्यूरोव को फ्रांस की पुलिस ने उस समय हिरासत में लिया जब वह अपने प्राइवेट जेट से अजरबैजान से पेरिस पहुंचे थे। उनकी गिरफ्तारी के बाद फ्रांसीसी न्यायाधीश ने उनकी हिरासत की अवधि को 96 घंटे तक बढ़ा दिया है। ड्यूरोव के खिलाफ यह कार्रवाई टेलीग्राम ऐप की मॉडरेशन नीतियों में विफलता के कारण की गई है, जिसके तहत आपराधिक गतिविधियों को रोकने में असफल रहने के आरोप लगे हैं।
भारत में भी टेलीग्राम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। भारत सरकार जबरन वसूली और जुआ जैसी आपराधिक गतिविधियों में टेलीग्राम के कथित दुरुपयोग की जांच कर रही है। भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) और इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री (MeitY) के अधिकारी इस जांच में जुटे हुए हैं। जांच के नतीजों के आधार पर भारत में टेलीग्राम पर बैन भी लगाया जा सकता है।
टेलीग्राम पर पी2पी कम्यूनिकेशन की विशेष रूप से जांच की जा रही है, क्योंकि यह आपराधिक गतिविधियों के लिए एक माध्यम बन सकता है। भारत सरकार के अधिकारियों का कहना है कि टेलीग्राम के खिलाफ कार्रवाई के सभी संभावित विकल्पों पर विचार किया जा रहा है, जिसमें ऐप को प्रतिबंधित करना भी शामिल है।
यह घटनाक्रम टेलीग्राम के भविष्य को लेकर सवाल खड़े करता है, विशेषकर भारत जैसे बड़े बाजार में। अगर जांच में आरोप साबित होते हैं, तो भारत में टेलीग्राम को बैन किया जा सकता है, जिससे करोड़ों यूजर्स प्रभावित होंगे।