मनीषा शर्मा। गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को राजस्थान सरकार ने टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा कि यह फिल्म इतिहास के एक महत्वपूर्ण लेकिन विवादास्पद अध्याय को उजागर करती है।
राज्य के वित्त विभाग ने फिल्म को टैक्स फ्री करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था, “यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है।”
सीएम भजनलाल शर्मा का बयान
सीएम ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का औचित्य बताते हुए कहा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ उस भयावह घटना की सच्चाई को संवेदनशीलता से प्रस्तुत करती है, जिसे अतीत में गलत ढंग से पेश किया गया था। उन्होंने कहा, “इस फिल्म को अवश्य देखा जाना चाहिए, क्योंकि अतीत का गहन अध्ययन हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान करता है।”
फिल्म की कहानी और विवाद
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गोधरा कांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। 15 नवंबर को रिलीज होने के बाद से यह फिल्म चर्चा में है। ट्रेलर रिलीज के समय से ही इसे लेकर विवाद खड़े हो गए थे।
फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, “विरोधियों ने मेरे 9 महीने के बच्चे को भी नहीं छोड़ा और उसके बारे में अनाप-शनाप कहा। गोधरा कांड की आग में कइयों ने रोटियां सेंकी हैं, लेकिन जो लोग मारे गए, वे केवल आंकड़ों तक सीमित रह गए।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, “सच सामने आ रहा है। यह सच इस तरह से पेश किया गया है कि आम जनता भी इसे देख सके। झूठी धारणा लंबे समय तक टिक नहीं सकती।”
फिल्म का महत्व और संदेश
सीएम भजनलाल ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के पीछे मुख्य कारण बताया कि यह घटना की सच्चाई को उजागर करती है और भ्रामक नैरेटिव का खंडन करती है। यह फिल्म न केवल ऐतिहासिक दृष्टि से बल्कि वर्तमान सामाजिक संदर्भ में भी महत्वपूर्ण है।
फिल्म को लेकर उठे सवाल और विरोध
फिल्म पर विवादों की छाया भी है। जहां इसे कई लोग सच्चाई के करीब मानते हैं, वहीं कुछ इसे पक्षपाती दृष्टिकोण से बनाई गई फिल्म कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार चर्चा हो रही है।