शोभना शर्मा, अजमेर। एक महिला से ऑनलाइन ठगी की घटना सामने आई है, जिसमें एक फर्जी कॉल के जरिए ठग ने ड्रग्स और रेप केस का डर दिखाकर पैसे वसूले। गीता कॉलोनी फायसागर रोड की रहने वाली महिला ने गंज थाना पुलिस को बताया कि सुबह करीब दस बजे उसे एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने दावा किया कि उसके बेटे पर ड्रग्स और रेप का केस है, और उसे छुड़ाने के लिए 80 हजार रुपए की मांग की गई।
डर के मारे महिला ने तुरंत 15 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। ठगी का अहसास होने पर महिला ने तुरंत साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई प्रेमसिंह को सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ठगों को पकड़ने के प्रयास में जुटी है। इस घटना से लोगों को सावधान रहने की अपील की जा रही है।