latest-newsअजमेरक्राइमराजस्थान

अजमेर ट्रेन पर हमले की धमकी: सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी, पुलिस सतर्क

अजमेर ट्रेन पर हमले की धमकी: सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी, पुलिस सतर्क

मनीषा शर्मा ।  अजमेर में ट्रेन पर हमले की धमकी के मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर एक विवादित मैसेज सामने आया है। “हिंदू राष्ट्र” नामक ग्रुप में एक सदस्य ने समुदाय विशेष पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “अजमेर की ट्रेन पर अब होगा हमला।” इसके बाद एक अन्य सदस्य ने इस मैसेज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कब ये शुभ घड़ी आएगी।”

जीआरपी एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि इस मामले में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग बढ़ा दी गई है। इस संदर्भ में, जीआरपी अजमेर में प्रभारी कम्प्यूटर शाखा के हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

रिपोर्ट के अनुसार, 22 जुलाई को सुबह 7:37 बजे कंट्रोल रूम जीआरपी अजमेर को टेलीग्राम ग्रुप “हिंदू राष्ट्र” पर एक विवादित मैसेज की सूचना मिली। इस ग्रुप की सदस्य निशा शाह ने 13 जुलाई 2024 को चैटिंग के दौरान विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद, एक अन्य सदस्य ने बदले की बात करते हुए और अधिक विवाद उत्पन्न किया। ग्रुप के एडमिन गोपाल कश्यप और सह एडमिन राजू भूमिहार ब्राह्मण के रूप में पहचाने गए हैं।

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने और धार्मिक उन्नमाद फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण की जांच थाना प्रभारी अनित्व देव कर रहे हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस तरह के संदेशों से सावधान रहने और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading