मनीषा शर्मा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मुकाबले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे, लेकिन इस बार टिकट की कीमतें फिक्स नहीं होंगी। राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने घोषणा की है कि इस बार डायनामिक टिकट प्राइसिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि जिस मैच की डिमांड ज्यादा होगी, उसकी टिकट महंगी होगी, और जिस मैच की डिमांड कम होगी, उसकी कीमत भी कम होगी। हालांकि, स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर रखा गया है। उन्हें मात्र 500 रुपए में टिकट खरीदने का मौका मिलेगा, लेकिन इसके लिए स्टूडेंट्स को अपना आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।
500 रुपए में स्टूडेंट्स को मिलेगी IPL टिकट
राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक लश मेकक्रम ने बताया कि जयपुर में होने वाले IPL मैचों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग जल्द शुरू होगी। साथ ही, स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट काउंटर भी लगाए जाएंगे। सबसे सस्ती टिकट 500 रुपए की होगी, लेकिन यह केवल स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित होगी। किसी भी स्टूडेंट को इस टिकट के लिए अपना वैध आईडी कार्ड दिखाना होगा और एक आईडी कार्ड पर केवल एक ही टिकट खरीदी जा सकेगी। मेकक्रम ने यह भी कहा कि मैच देखने का अनुभव और रोमांचक बनाने के लिए इस बार लाइव म्यूजिक स्टेज भी रखा जाएगा। इस स्टेज पर राजस्थानी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, जिससे दर्शकों को बेहतरीन एंटरटेनमेंट मिलेगा।
डायनामिक टिकट प्राइसिंग से तय होंगी कीमतें
राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना ने बताया कि इस बार एयरलाइंस और होटल इंडस्ट्री की तरह डायनामिक टिकट प्राइसिंग लागू की जाएगी।
- टिकट की कीमतें डिमांड पर आधारित होंगी।
- अगर किसी मैच की डिमांड ज्यादा हुई, तो टिकट महंगी होगी।
- अगर डिमांड कम हुई, तो दर्शक सस्ती कीमत पर मैच देख सकेंगे।
हालांकि, एक निश्चित प्राइस कैप भी रहेगा, जिससे टिकट की कीमतें ज्यादा न बढ़ सकें।
800 नई सीटें जोड़ी जाएंगी, स्टेडियम कैपेसिटी बढ़ाने की तैयारी
इस बार राजस्थान रॉयल्स ने स्टेडियम की साउथ पवेलियन में 800 नई सीटें जोड़ने का फैसला किया है।
- पहले इस हिस्से में क्लोज़ बॉक्स थे, जिनकी दर्शकों ने कई बार शिकायत की थी।
- नई सीटें खुले एयर स्पेस में होंगी, जिससे दर्शक आराम से मैच देख सकेंगे।
- सभी सीटें हॉस्पिटैलिटी फैसिलिटी से लैस होंगी।
इसके अलावा, राजस्थान रॉयल्स ने राजस्थान सरकार को स्टेडियम की कैपेसिटी 50,000 तक बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। इसके लिए वर्ल्ड-क्लास स्टेडियम निर्माण कंपनियों से बातचीत भी की जा रही है।
IPL टिकट की कालाबाजारी रोकना चुनौती
हर साल IPL के दौरान टिकटों की कालाबाजारी एक बड़ी समस्या बन जाती है। इस पर बात करते हुए राजीव खन्ना ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स इस पर कड़ी नजर रखता है, लेकिन इसे पूरी तरह से रोक पाना मुश्किल होता है।
टिकट ब्लैक मार्केटिंग को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद ली जाएगी।
ब्लैक में टिकट बेचे जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग को प्रमोट किया जाएगा, ताकि नकली टिकट से बचा जा सके।
सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी होगी
पिछले साल एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर स्टेडियम में घुस गया था। इस बार राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने सुरक्षा को और पुख्ता करने का फैसला किया है।
स्टेडियम में एंट्री पॉइंट्स पर सिक्योरिटी चेक बढ़ाए जाएंगे।
सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड्स की संख्या बढ़ाई जाएगी।
दर्शकों की हरकतों पर नजर रखने के लिए स्पेशल मॉनिटरिंग टीम तैनात की जाएगी।
IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की तैयारी
राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 मार्च से जयपुर के SMS स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू करेगी। टीम के सभी खिलाड़ी यहां IPL की शुरुआत तक तैयारी करेंगे। राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट का कहना है कि वे दर्शकों के अनुभव को पहले से ज्यादा शानदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए टिकट सिस्टम, सुरक्षा व्यवस्था और स्टेडियम इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया जा रहा है।