latest-newsराजस्थान

दिल्ली से जयपुर का सफर हुआ महंगा, टोल टैक्स में बढ़ोतरी

दिल्ली से जयपुर का सफर हुआ महंगा, टोल टैक्स में बढ़ोतरी

मनीषा शर्मा। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे (NH-48) पर सफर करने वाले यात्रियों को अब ज्यादा टोल चुकाना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 1 अप्रैल से टोल दरों में वृद्धि की है। इस नए संशोधन के तहत, जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स में कुल 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ा हुआ शुल्क तीन टोल नाकों—दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर—पर लागू किया गया है।

कार और ट्रक पर कितना असर?

टोल दरों में वृद्धि के बाद, दौलतपुरा टोल प्लाजा पर कार चालकों को पहले 75 रुपये टोल देना पड़ता था, जो अब बढ़कर 80 रुपये हो गया है। वहीं, बस और ट्रक चालकों के लिए यह शुल्क 260 से बढ़ाकर 265 रुपये कर दिया गया है।

शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर टोल शुल्क 190 रुपये से बढ़कर 200 रुपये कर दिया गया है। कुल मिलाकर, दिल्ली से जयपुर तक का सफर करने पर यात्रियों को अब 370 रुपये टोल टैक्स देना होगा। हालांकि, मनोहरपुर टोल प्लाजा पर कार और जीप की टोल दरें यथावत रखी गई हैं, लेकिन हल्के और भारी वाणिज्यिक वाहनों के लिए शुल्क बढ़ा दिया गया है।

टोल टैक्स बढ़ा, लेकिन हाईवे की हालत बदहाल

टोल टैक्स में बढ़ोतरी के बाद वाहन चालकों और यात्रियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। यात्रियों का कहना है कि सरकार बार-बार टोल दरों में वृद्धि कर रही है, लेकिन हाईवे पर सुविधाएं नहीं बढ़ा रही।

हाईवे की मुख्य समस्याएं:

  • अधूरे फ्लाईओवर – दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कई फ्लाईओवर निर्माण अधूरे पड़े हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई है।
  • गड्ढों से भरी सड़कें – हाईवे की सड़कों पर कई जगह गड्ढे हैं, जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है।
  • कछुआ चाल से चल रहा निर्माण कार्य – हाईवे और पुलिया निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिससे स्थानीय व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।

यात्रियों का कहना है कि जब टोल दरें बढ़ाई जाती हैं, तो NHAI को हाईवे की गुणवत्ता भी बेहतर बनानी चाहिए। लेकिन सालों से टोल दरों में बढ़ोतरी हो रही है और सुविधाएं जस की तस बनी हुई हैं।

5 साल में ₹14,000 करोड़ की टोल वसूली

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर टोल कलेक्शन में रिकॉर्ड बनाया गया है। शाहजहांपुर टोल प्लाजा देश के टॉप 10 सबसे ज्यादा टोल कलेक्शन करने वाले टोल प्लाजा में से एक है।

सूत्रों के मुताबिक, पिछले 5 साल में इस टोल प्लाजा से लगभग 14,000 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है। बावजूद इसके, हाईवे पर यात्री सुविधाओं में कोई खास सुधार नहीं हुआ है।

दिल्ली-जयपुर हाईवे: कब मिलेगा राहत?

NHAI का कहना है कि हाईवे के सुधार कार्य जारी हैं और भविष्य में यात्रियों को बेहतर सड़कें मिलेंगी। हालांकि, यात्रियों का सवाल है कि जब टोल टैक्स के नाम पर इतनी बड़ी रकम वसूली जा रही है, तो हाईवे का बुनियादी ढांचा बेहतर क्यों नहीं हो रहा?

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading