शोभना शर्मा। राजस्थान में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत झुंझुनूं समेत 35 जिलों में उजाला क्लिनिक की शुरुआत की जा रही है। इन क्लिनिकों का उद्देश्य 10 से 19 वर्ष के किशोर-किशोरियों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इसके तहत प्रत्येक जिले में छह उजाला क्लिनिक संचालित होंगे, जिनमें से एक जिला अस्पताल और पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर स्थापित किए जाएंगे।
क्या हैं उजाला क्लिनिक की खासियत?
उजाला क्लिनिक पर किशोरों को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न सेवाएं और उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें वेट मशीन, बीपी मशीन, स्टेथोस्कोप, थर्मामीटर, मेजरिंग टेप, टॉर्च, फ्लश लाइट, स्नेल लैंस चार्ट, हाईट चार्ट जैसे उपकरण शामिल हैं। इसके अलावा सेनेटरी नेपकिन, गर्भनिरोधक साधन, आयरन और फोलिक एसिड (आईएफए), एल्बेंडाजोल, पैरासिटामोल जैसी दवाइयां भी उपलब्ध होंगी।
क्लिनिक में किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। साथ ही, उनके मानसिक विकास पर ध्यान देने के लिए हेल्थ काउंसलर नियुक्त किए जाएंगे, जो उनकी समस्याएं सुनेंगे और समाधान प्रदान करेंगे। यहां स्वास्थ्य संबंधी पत्र-पत्रिकाएं और मनोरंजक गेम्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
संचालन का समय और प्रक्रिया
उजाला क्लिनिक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होंगे। इस दौरान हेल्थ काउंसलर किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक मेडिकल ऑफिसर की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
झुंझुनूं जिले में शुरू होने वाले क्लिनिक
झुंझुनूं जिले में छह उजाला क्लिनिक शुरू किए जाएंगे, जिनके स्थान इस प्रकार हैं:
- राजकीय बीडीके अस्पताल, झुंझुनूं
- सीएचसी मंड्रेला
- सीएचसी बिसाऊ
- सीएचसी मुकुंदगढ़
- सीएचसी सूरजगढ़
- सीएचसी गुढा
अन्य जिलों में भी होगी शुरुआत
उजाला क्लिनिक राजस्थान के अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, पाली, सीकर और टोंक सहित अन्य जिलों में भी स्थापित किए जाएंगे। वर्तमान में यह क्लिनिक 15 जिलों में संचालित हो रहे हैं, लेकिन वित्तीय वर्ष 2024-25 में इसे 35 जिलों तक विस्तारित किया जाएगा।
बजट और प्रशासनिक तैयारियां
भारत सरकार ने उजाला क्लिनिक के लिए प्रत्येक केंद्र को 50,000 रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इन क्लिनिकों का संचालन उन चिकित्सा संस्थानों के नजदीक किया जाएगा, जहां मरीजों की संख्या अधिक रहती है।
सीएमएचओ का बयान
झुंझुनूं जिले के सीएमएचओ डॉ. छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि इन क्लिनिकों से स्थानीय किशोर-किशोरियों को उनके घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों का संचालन इसी माह से शुरू कर दिया जाएगा।