latest-newsअलवरराजनीतिराजस्थान

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अलवर टाइगर मैराथन का किया शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अलवर टाइगर मैराथन का किया शुभारंभ

शोभना शर्मा। केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव शनिवार को अलवर पहुँचे और कम्पनी बाग स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद केंद्रीय मंत्री यादव ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की फिट इंडिया और खेलो इंडिया के तहत अलवर सांसद खेल उत्सव को शुरू कर अलवर टाईगर मैराथन दौड़ को झंडी दिखाई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी अलवर टाइगर मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया। यह दौड़ कंपनी बाग से शुरू होकर 2 किलोमीटर की दूरी तय कर इंदिरा गांधी स्टेडियम पर समाप्त हुई।

केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि अलवर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सांसद खेल अभियान को शुरू किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में योग के महत्व को आगे बढ़ाया है, फिट रहने के महत्व को आगे बढ़ाया, फिट रहना सभी व्यक्तियों के लिए महती आवश्यकता है, क्योंकि फिट है तो हिट है। जो इंसान स्वास्थ्य में अच्छा है वह जीवन की हर बात में अच्छा रहता है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में खेल की प्रवृत्ति होनी चाहिए इसके लिए उनके द्वारा तीन विषयों पर काम करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास और उनकी आमदनी बढ़ाने का कार्य सेल्फ हेल्प ग्रुप के द्वारा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने लक्ष्य दिया है कि देश का सम्पूर्ण विकास तब ही हो सकता है जब लखपति दीदी के लिए काम करें, ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के विकास के लिए कौशल विकास के लिए क्षमता विकास के प्रशिक्षण और कार्यक्रम वी शक्ति माध्यम से किये जा रहे हैं। वी शक्ति का अर्थ है कि हम सब एक शक्ति के रूप में हैं।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया और खेलो इंडिया मूवमेंट को शुरू किया है। खेल के मूमेंट्स पर उन्होंने कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता को आह्वान करने के लिए यहां उपस्थित हुआ हूं, उन्होंने सभी लोगों को और गांव-गांव में पंचायत से आह्वान किया गांव-गांव में स्टेडियम का निर्माण करें।

उन्होंने खेलो इंडिया Ask-U का अर्थ बताते हुए कहा कि A अलवर S सांसद K खेल U उत्सव है। उन्होंने कहा कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में वह एक बडा खेल महाकुंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि अलवर को देश के नक्शे पर लाने के लिए जल्द ही मैराथन को इंटरनेशनल टाइगर मैराथन में बदलने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय में क्रिकेट लोकप्रिय खेल बन गया है, इसकी भी फरवरी माह में ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता कराएंगे। इस प्रतियोगिता में विजेता टीमों की जिला स्तर पर प्रतियोगिता कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा कि अलवर में प्रकृति का अद्भुत नजारा है, टाइगर रिजर्व है और दिल्ली के नजदीक है। इसे अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने के लिए इंटरनेशनल इवेंट करना अति आवश्यक है इसीलिए अलवर के मैराथन को इंटरनेशनल मैराथन करना चाहते हैं। इस दौरान कठूमर विधायक रमेश खींची, रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading