latest-newsअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदौसापालीराजस्थानसीकर

उर्फी जावेद का जवाई सफारी: राजस्थानी संस्कृति का लुत्फ

उर्फी जावेद का जवाई सफारी: राजस्थानी संस्कृति का लुत्फ

शोभना शर्मा। अपने अनोखे फैशन स्टाइल और विवादों के लिए सुर्खियों में रहने वाली मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद इन दिनों राजस्थान के जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में छुट्टियां मना रही हैं। वह अपनी बहन डोली जावेद और फैशन डिजाइनर दोस्त श्वेता के साथ यहां पहुंची हैं। ट्रिप के दौरान उर्फी ने लेपर्ड सफारी का आनंद लिया और जवाई की खूबसूरती को नजदीक से महसूस किया। इस दौरान उनकी खास दिलचस्पी एक ऐसे लेपर्ड को देखने में रही, जिसका नाम उनके नाम पर ‘उर्फी’ रखा गया है।

जवाई में उर्फी की रोमांचक यात्रा

उर्फी जावेद 16 जनवरी को उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचीं और वहां से कार के जरिए पाली जिले के बेड़ा गांव के पास स्थित चीतागढ़ रिसोर्ट एंड स्पा पहुंचीं। यह रिसोर्ट जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया के पास स्थित है और यहां लेपर्ड सफारी के लिए दुनियाभर से पर्यटक आते हैं। उर्फी ने यहां अपने दिन का अधिकांश समय लेपर्ड की साइटिंग और पहाड़ों की खूबसूरती को निहारने में बिताया।

रिसोर्ट में रुकने के दौरान उन्होंने दाल-बाटी, चूरमा और अन्य राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद चखा। इसके साथ ही पहाड़ों के बीच गर्म चाय का आनंद लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में वह ड्राइवर से लेपर्ड के बारे में बात करती नजर आईं। जब ड्राइवर ने बताया कि एक डेढ़ साल की लेपर्ड का नाम ‘उर्फी’ रखा गया है, तो वह बेहद उत्साहित हो गईं और उसे खोजने की इच्छा जाहिर की।

राजस्थानी संस्कृति का अनुभव

चीतागढ़ रिसोर्ट में उर्फी और उनकी टीम का विशेष स्वागत किया गया। उनके लिए कल्चर नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थानी लोक संगीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अलाव के पास बैठकर डांस का भी आनंद लिया। रिसोर्ट की शानदार सुविधाओं में स्पा, जिम, रेस्टोरेंट, और स्वीमिंग पूल भी शामिल हैं, जहां उर्फी ने अपना समय आराम और मस्ती के साथ बिताया।

उर्फी ने सफारी के दौरान न केवल लेपर्ड बल्कि जवाई बांध के किनारे धूप सेंकते मगरमच्छों को भी अपने कैमरे में कैद किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ट्रिप से जुड़ी तस्वीरें और रील्स साझा कीं, जिनमें वह जवाई की खूबसूरती और वाइल्डलाइफ का आनंद लेते हुए नजर आईं।

‘मोस्ट सर्च्ड एशियन्स ऑफ गूगल 2022’ में उर्फी की जगह

उर्फी जावेद का नाम 2022 में ‘मोस्ट सर्च्ड एशियन्स ऑफ गूगल’ की सूची में 57वें स्थान पर रहा था। वह हमेशा अपने फैशन के लिए चर्चा में रहती हैं। अपने अनोखे पहनावे के कारण उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है। इसके अलावा, उर्फी ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुकी हैं और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘मेरी दुर्गा’ जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं।

चीतागढ़ रिसोर्ट का लक्जरी अनुभव

उर्फी जिस चीतागढ़ रिसोर्ट एंड स्पा में रुकीं, वह अपनी लक्जरी सुविधाओं के लिए जाना जाता है। यहां एक रात का किराया 16 हजार रुपए से शुरू होकर 91,557 रुपए तक है। रिसोर्ट में मेहमानों को राजस्थानी संस्कृति का अनुभव कराने के लिए विशेष प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading