मनीषा शर्मा, अजमेर। राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी (77) की तबीयत पटना में अचानक खराब हो गई। देवनानी, जो अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में भाग लेने के लिए पटना गए थे, सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) में भर्ती हुए। उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है और उन्हें इलाज के लिए विशेष विमान से जयपुर ले जाया गया।
पटना में बिगड़ी तबीयत
शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे देवनानी को सीने में दर्द और असहजता महसूस हुई। उन्हें तुरंत इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (IGIC) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी हार्ट से जुड़ी सभी आवश्यक जांचें कीं। हालांकि, उन्होंने पिछली बार एंजियोग्राफी करवाने का हवाला देते हुए इस बार एंजियोग्राफी से इनकार कर दिया। देवनानी ने अस्पताल से बाहर आकर कहा, “मुझे एसिडिटी की समस्या हुई थी। दवाई लेने आया था। अब मेरी तबीयत ठीक है।”
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने की मुलाकात
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी शाम करीब साढ़े चार बजे देवनानी का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने स्पष्ट किया कि यह हार्ट अटैक का मामला नहीं है, बल्कि गैस और एसिडिटी की समस्या के कारण बेचैनी हुई थी।
जयपुर से डॉक्टरों की विशेष टीम भेजी गई
देवनानी के इलाज के लिए जयपुर से हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम पटना भेजी गई। इसमें एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. दीपक माहेश्वरी, एसएमएस हॉस्पिटल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. गिरधर गोयल और एक नर्सिंग स्टाफ शामिल थे। इन डॉक्टरों ने उनकी स्थिति का आकलन करने के बाद उन्हें शाम 6 बजे विशेष विमान से जयपुर रवाना किया।
स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री ने लिया अपडेट
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने पटना से लगातार स्वास्थ्य अपडेट लिए। स्वास्थ्य मंत्री खींवसर ने कहा कि देवनानी स्वास्थ्य को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं। वे रोजाना पांच किलोमीटर वॉक करते हैं और दूसरों को भी ऐसा करने की सलाह देते हैं।
PMCH के डॉक्टरों का बयान
PMCH के सुपरिंटेंडेंट डॉ. आईएस ठाकुर ने बताया कि वासुदेव देवनानी को हार्ट अटैक नहीं आया है। उन्हें गैस और एसिडिटी की समस्या थी। सभी जरूरी टेस्ट किए गए, जिनकी रिपोर्ट सामान्य पाई गई। IGIC के डायरेक्टर सुनील कुमार ने कहा कि उनकी हालत अब स्थिर है और आगे का इलाज जयपुर में जारी रहेगा।
सम्मेलन के दौरान बिगड़ी तबीयत
देवनानी पटना में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में भाग लेने गए थे। इस सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया था। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
आगे का इलाज जयपुर में होगा
इलाज के बाद शाम को देवनानी जयपुर के लिए रवाना हो गए। जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी करेगी। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है और घबराने की कोई बात नहीं है।