मनीषा शर्मा। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर अजमेर दरगाह पर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। उनकी ओर से विशेष चादर भेजी गई, जिसे भाजपा कार्यकारिणी सदस्य मजीद मलिक कमांडो ने दरगाह में पेश किया।
दरगाह के खादिम सैयद अफशान चिश्ती ने बताया कि वसुंधरा राजे की तरफ से चादर पेश करते हुए देश और प्रदेश में शांति, भाईचारे और अमन-चैन की दुआ मांगी गई। चादर पेश करने के बाद वसुंधरा राजे का विशेष संदेश भी पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने ख्वाजा साहब की शिक्षाओं को याद करते हुए समाज में एकता और प्रेम बनाए रखने की अपील की।
यह चादर देश की साम्प्रदायिक सद्भावना और एकता के प्रतीक के रूप में देखी जा रही है। वसुंधरा राजे की इस पहल से सभी वर्गों में सकारात्मक संदेश पहुंचा। दरगाह पर उपस्थित लोगों ने इस प्रयास की सराहना की।
ख्वाजा साहब के उर्स का यह पवित्र अवसर श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिकता और प्रेम का प्रतीक बना हुआ है, जहां हर धर्म और समुदाय के लोग एक साथ मिलकर दुआ मांगते हैं।