शोभना शर्मा। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन के लिए मंगलवार को जयपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ डांस किया और फैंस के साथ बातचीत की। प्रमोशन इवेंट के दौरान उन्होंने फिल्म की तैयारियों, शारीरिक बदलाव और ऐतिहासिक तथ्यों पर विशेष ध्यान देने की बात साझा की।
जयपुर से विक्की कौशल का कनेक्शन
विक्की कौशल ने जयपुर से अपने खास कनेक्शन के बारे में बात करते हुए कहा,
“जब भी मेरी कोई नई मूवी आती है, मैं जयपुर जरूर आता हूं। यह शहर मेरे लिए बहुत लकी रहा है। पहले मैं ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ के गाने ‘तेरे वास्ते’ के लॉन्च पर आया था, फिर ‘सैम बहादुर’ के प्रमोशन के लिए और अब ‘छावा’ लेकर आया हूं। मेरी पिछली दोनों फिल्में हिट रही थीं, इस बार भी उम्मीदें और बड़ी हैं।”
‘छावा’ के लिए 25 किलो वजन बढ़ाया
फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने के लिए विक्की कौशल को अपनी बॉडी पर कड़ी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने बताया,
“जब मुझे यह रोल ऑफर हुआ, तो मैं घबरा गया था। मेरे डायरेक्टर ने कहा कि संभाजी महाराज को शेर जैसा दिखाना है। मैंने उनकी तस्वीरें देखीं और मुझे लगा कि यह मुझसे नहीं हो पाएगा। लेकिन मैंने इसे एक चैलेंज के रूप में लिया। 7 महीने तक कड़ी मेहनत की, घुड़सवारी सीखी और 25 किलो वजन बढ़ाया।”
4 साल से बन रही है फिल्म, स्क्रिप्ट पर ढाई साल का रिसर्च
विक्की ने बताया कि यह फिल्म लेखक शिवाजी सावंत के उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर हैं और इसे मैडॉक फिल्म्स तथा दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है।
उन्होंने बताया कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर करीब ढाई साल का रिसर्च हुआ और चार साल पहले ही फिल्म की प्लानिंग शुरू हो गई थी। विक्की ने कहा,
“हमने फिल्म में एक-एक ऐतिहासिक तथ्य पर गहराई से काम किया है। इसलिए किसी भी तथ्य के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।”
मराठा इतिहास से विक्की कौशल का जुड़ाव
विक्की कौशल का कहना है कि मराठा साम्राज्य का इतिहास उन्हें बचपन से ही आकर्षित करता रहा है। उन्होंने कहा,
“मैं महाराष्ट्र से हूं और स्कूल में मराठा इतिहास के बारे में पढ़ चुका हूं। छत्रपति शिवाजी महाराज को हर कोई जानता है, लेकिन उनके बेटे संभाजी महाराज भी एक महान योद्धा थे। उन्होंने अपने जीवन में कई संघर्ष झेले, और उनका किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात है।”
रश्मिका मंदाना बनीं महारानी येसूबाई
फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी, जो संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसूबाई का किरदार निभा रही हैं। विक्की ने कहा,
“रश्मिका इस किरदार के लिए पूरी तरह समर्पित रही हैं। हमने सेट पर ऐतिहासिक दृश्यों को जीवंत करने के लिए काफी मेहनत की है।”
फिल्म विवादों में, जानें पूरा मामला
‘छावा’ के ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म विवादों में घिर गई। पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे ने फिल्म में एक सीन पर आपत्ति जताई, जिसमें छत्रपति संभाजी महाराज को नाचते हुए दिखाया गया है।
इस पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उदय सामंत ने बयान दिया कि अगर फिल्म में कोई आपत्तिजनक सीन हुआ, तो इसे रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने राज ठाकरे से मुलाकात की और विवादित सीन हटाने का आश्वासन दिया।
14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज हो रही है और इसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। विक्की कौशल का कहना है कि यह फिल्म देश के गौरवशाली इतिहास को बड़े पर्दे पर सजीव करेगी।