शोभना शर्मा , अजमेर। पीसांगन उपखंड स्थित एक सरकारी स्कूल में उस समय हंगामा हो गया जब एक टीचर द्वारा स्कूल की पूर्व छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया। इस घटना के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके चलते टीचर को स्कूल से हटाने और मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया गया।
ग्रामीणों का आक्रोश:
शनिवार को अभिभावक और ग्रामीण बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए और स्कूल प्रशासन से इस मामले पर सवाल-जवाब किए। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल के शिक्षक प्रशांत मिश्रा ने एक पूर्व छात्रा को इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजे हैं, जिससे ग्रामीण और छात्रा के परिवार में गहरी नाराजगी है। ग्रामीणों ने शिक्षक को स्कूल से तत्काल हटाने की मांग की।
स्कूल प्रशासन की प्रतिक्रिया:
स्कूल के हेड मास्टर रामकिशोर चौधरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने इस मामले की सूचना तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरोत्तम गुर्जर, और पीईईओ विनोद कुमार दवे को दी। शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से टीचर प्रशांत मिश्रा को स्कूल से कार्यमुक्त कर पीईईओ कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया।
चेतावनी के बावजूद नहीं हुआ सुधार:
ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब इस टीचर की शिकायत मिली हो। इससे पहले भी प्रशांत मिश्रा पर अश्लील व्यवहार के आरोप लगे थे और उन्हें दो बार चेतावनी भी दी गई थी। छात्रा की बदनामी के डर से उसके परिजनों ने पहले मामले को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने का प्रयास किया था, लेकिन इस बार टीचर ने पूर्व छात्रा को इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजकर सभी सीमाएं पार कर दीं, जिससे गांववाले और परिजन आक्रोशित हो उठे।
विधायक से शिकायत:
भाजपा कार्यकर्ता नेमीचंद सांखला ने इस मामले को नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा के समक्ष उठाया। सांखला ने शिक्षक प्रशांत मिश्रा द्वारा छात्रा को अश्लील संदेश भेजने की शिकायत की और विधायक से टीचर को स्कूल से हटाने की मांग की।
जांच के आदेश:
तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ ने कहा कि उन्हें शिक्षक की इस शर्मनाक हरकत की जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग को मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों और अभिभावकों को आश्वासन दिया गया कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएमसी की बैठक में होगा निर्णय:
स्कूल प्रशासन ने परिजनों को सूचित किया कि सोमवार को स्कूल की एसडीएमसी (स्कूल डेवलपमेंट मैनेजमेंट कमेटी) की बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में मामले की विस्तृत जांच होगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और स्कूल में अनुशासन बना रहे।