मनीषा शर्मा। उत्तर भारत का सबसे बड़ा हेल्थ इवेंट वॉक-ओ-रन एक बार फिर कोटा में आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन 15-16 फरवरी 2025 को होगा। इवेंट की तिथि की घोषणा हार्ट वाइज सोसाइटी के संयोजक डॉ. साकेत गोयल ने की है। इस बार का आयोजन विशेष रूप से पांचवें एडिशन के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय धावक भी हिस्सा लेंगे।
2019 का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग आयोजन:
डॉ. साकेत गोयल ने बताया कि 2019 में आयोजित वॉक-ओ-रन इवेंट को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से तीन बड़े पुरस्कार मिले थे। इनमें बच्चों की सबसे बड़ी मैराथन वॉक (जिसमें 17,845 बच्चों ने हिस्सा लिया), सबसे बड़ा जुम्बा डांस (14,538 प्रतिभागी), और हेल्थ विषय पर सबसे बड़े ड्राइंग कॉम्पीटिशन (29,800 छात्र) शामिल थे।
स्वास्थ्य जागरूकता और समाजसेवा:
यह इवेंट स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। डॉ. गोयल ने कहा कि वॉक-ओ-रन कोटा के निवासियों की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस इवेंट में 21 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की मैराथन के साथ 6 किलोमीटर की वॉक का भी आयोजन होगा।
पुरस्कार और सम्मान:
विभिन्न वर्गों के विजेताओं को लाखों रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। मैराथन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय महिला और पुरुष धावकों के साथ-साथ कोटा के तेज़ धावकों को भी “फास्टेस्ट मेल” और “फास्टेस्ट फीमेल” पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सीनियर और जूनियर वर्ग के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।