शोभना शर्मा, अजमेर। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान वक्फ संशोधन बिल को गरीब मुसलमानों के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि इस बिल का पूरे देश में स्वागत किया जा रहा है और मुस्लिम समाज के अधिकांश लोग इस संशोधन से खुश हैं। यह बिल किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं बल्कि गरीब मुसलमानों की भलाई के लिए लाया गया है।
वक्फ संपत्तियों पर बाहुबलियों का कब्जा, गरीबों को नहीं मिल रहा लाभ
मदन राठौड़ ने कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर कुछ बाहुबलियों और मठाधीशों ने कब्जा कर रखा है। यह संपत्ति अल्लाह के नाम पर दान की गई थी, लेकिन इसका असली लाभ मुस्लिम समाज को नहीं मिल रहा। बाहुबलियों द्वारा इन संपत्तियों से करोड़ों की कमाई की जा रही थी, जबकि इसका वास्तविक उपयोग गरीब मुसलमानों के हित में होना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि यदि यह संपत्ति अल्लाह की दी हुई है, तो इसे बाहुबलियों के कब्जे में क्यों रखा गया है?
वक्फ संपत्ति का डिजिटलीकरण और पारदर्शिता बढ़ाने की जरूरत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि भारत में कुल 32 वक्फ बोर्ड हैं, जो 23 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। इनके पास 8.72 लाख से अधिक वक्फ संपत्तियां हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 37.39 लाख एकड़ है। बावजूद इसके, इन संपत्तियों से होने वाली आय का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है। डिजिटलीकरण और जियो टैगिंग के माध्यम से पारदर्शिता बढ़ेगी और इस संपत्ति से सालाना 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की आय प्राप्त हो सकती है।
वक्फ संपत्तियों के सही उपयोग से बदलेगी देश की तकदीर
राठौड़ ने कहा कि यदि वक्फ संपत्तियों का सही प्रबंधन और पारदर्शी उपयोग किया जाए, तो इससे गरीब मुसलमानों की भलाई हो सकेगी। इस धन का उपयोग शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा और अन्य सामाजिक विकास योजनाओं में किया जा सकता है, जिससे न केवल मुस्लिम समाज बल्कि पूरे देश की तकदीर बदल सकती है।
वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग पर उठाए सवाल
मदन राठौड़ ने कहा कि यह कैसा कानून है, जो किसी भी संपत्ति को “वक्फ संपत्ति” घोषित करके उसे अपने अधिकार में ले सकता है? उन्होंने कहा कि ईश्वर किसी से उसकी संपत्ति छीनना नहीं चाहता, इसलिए इस कानून में बदलाव जरूरी था।
वक्फ संशोधन बिल का पूरे देश में स्वागत
उन्होंने कहा कि यह संशोधन वर्तमान समय की आवश्यकता थी और इसका उद्देश्य सिर्फ यह सुनिश्चित करना है कि वक्फ संपत्ति का सही उपयोग हो। देशभर के मुस्लिम समाज ने इस बिल का खुले दिल से स्वागत किया है, क्योंकि इससे गरीबों को सीधा लाभ मिलेगा।