शोभना शर्मा। राजस्थान के अजमेर शहर में एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां शादी समारोह स्थल की बुकिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई। इस मामले में पीड़ित सुनील कुमार सिखवाल ने श्री गोविंदम् रिसोर्ट और समारोह स्थल के संचालकों के खिलाफ क्रिश्चियनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी समारोह स्थल बुकिंग के नाम पर ठगी
खाटूश्याम कॉलोनी, गणपति नगर, पुष्कर रोड निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उनकी बेटी का विवाह 22 नवंबर 2024 को तय हुआ था। इसके लिए उन्होंने वैशाली नगर स्थित श्री गोविंदम् समारोह स्थल की बुकिंग कराई। इस दौरान संचालकों, गोविंद दायमा और रणजीत दायमा ने यह दावा किया कि उनका समारोह स्थल पूरी तरह वैध है और इसे एडीए (अजमेर विकास प्राधिकरण), नगर निगम, और अग्निशमन विभाग की अनुमति प्राप्त है।
पीड़ित ने 1 मई 2024 को 31 हजार रुपये की शुरुआती राशि देकर समारोह स्थल बुक किया। इसके बाद 20 जुलाई 2024 को एडवांस के तौर पर 2 लाख 70 हजार रुपये और दिए। संचालकों ने वादा किया कि शादी के दो दिन पहले पूरा भुगतान मिलने पर समारोह स्थल उन्हें सौंप दिया जाएगा, जिसमें सजावट, लाइट, टेंट, 31 कमरे, दो हॉल, रसोईघर, और गार्डन की सुविधाएं शामिल होंगी।
अवैध संचालन का पता चला
25 अक्टूबर 2024 को पीड़ित को जानकारी मिली कि श्री गोविंदम् समारोह स्थल अवैध है और इसे एडीए ने सील कर दिया है। जब उन्होंने संचालकों से इस बारे में बात की, तो उन्हें आश्वासन दिया गया कि बुकिंग से पहले स्थल को फिर से चालू करा दिया जाएगा। संचालकों ने झूठे वादों और बहानों का सहारा लिया, लेकिन न तो स्थल का संचालन शुरू कराया और न ही दी गई रकम वापस लौटाई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस धोखाधड़ी से परेशान सुनील कुमार ने क्रिश्चियनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने श्री गोविंदम् रिसोर्ट के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।