मनीषा शर्मा। जयपुर के महेश नगर क्षेत्र में राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का पुलिस और स्थानीय महिला के साथ विवाद सुर्खियों में है। 3 दिसंबर को मंत्री और महेश नगर थाना प्रभारी सीआई कविता शर्मा के बीच छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर बहस का मामला तूल पकड़ चुका है। अब इस विवाद में मकान की मालकिन महिला ने भी मंत्री पर नाराजगी जताई है।
महिला बोली- ‘मैं भी पार्षद रह चुकी हूं’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मकान मालकिन मंत्री पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं। महिला ने कहा, “आप मंत्री हैं, लेकिन मैं भी पार्षद रह चुकी हूं। मैं इन लोगों की हरकतों को जानती हूं और पहले भी इन्हें समझा चुकी हूं।”
महिला का गुस्सा इस बात पर था कि मंत्री ने सीआई कविता शर्मा को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने अपने बचाव में कहा, “मैंने कोई गुंडागर्दी नहीं की। मैं सिर्फ छात्रों और उनके परिवार की मदद करने की कोशिश कर रहा था।”
क्या है विवाद का पूरा मामला?
3 दिसंबर 2024
महेश नगर थाना प्रभारी सीआई कविता शर्मा ने एसआई भर्ती रद्द करने की मांग कर रहे छात्र नेता विकास विधूड़ी के कमरे पर देर रात छापा मारा। विधूड़ी के दोस्तों ने इसकी जानकारी मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को दी। मंत्री मौके पर पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की।
मंत्री ने सीआई पर छात्रों और उनके परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया और कहा कि छात्र नेता को उसकी पत्नी के साथ कमरे में बंद कर दिया गया। सीआई कविता शर्मा ने शांतिपूर्वक बात करने की अपील की, लेकिन मंत्री ने इसे प्रशासन की गुंडागर्दी करार दिया।
4 दिसंबर 2024
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम से मुलाकात कर सीआई कविता शर्मा पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने पुलिस की इंटेलिजेंस रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए।
6 दिसंबर 2024
सीआई कविता शर्मा ने मंत्री के खिलाफ रिपोर्ट दी, जिसके बाद मामला और गर्मा गया। मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी ही सरकार में उनके खिलाफ मामला दर्ज हो रहा है। उन्होंने सीआई कविता शर्मा पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
महिला मकान मालकिन का पक्ष
महेश नगर की महिला मकान मालकिन ने पुलिस और मंत्री दोनों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि छात्र नेता और उसके परिवार ने पहले से ही उन्हें काफी परेशान किया है। उन्होंने मंत्री के आधी रात को पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की और इसे अनावश्यक हस्तक्षेप बताया।
मंत्री की सफाई और आरोप
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि उन्होंने किसी के खिलाफ कोई गलत कदम नहीं उठाया। उन्होंने मकान मालकिन और सीआई के आरोपों को बेबुनियाद बताया। मंत्री ने जोर देकर कहा कि वे केवल छात्रों और उनके परिवार के हक में खड़े हुए थे।
पुलिस प्रशासन और सरकार की स्थिति
इस मामले में पुलिस प्रशासन और सरकार के बीच तनाव बढ़ गया है। सीआई कविता शर्मा ने मंत्री के खिलाफ अपनी रिपोर्ट में उनके रवैये को अनुचित बताया। दूसरी ओर, मंत्री ने प्रशासन पर निरंकुशता का आरोप लगाया।