जयपुर

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 3 अप्रैल 2024 से कर सकते है आवेदन

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 3 अप्रैल 2024 से कर सकते है आवेदन

जयपुर 02 अप्रैल। राजस्थान पुलिस द्वारा कांस्टेबल भर्ती के लिए विज्ञापित 3578 पदों में से उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के लिये रिजर्व दो प्रतिशत पदों के लिए आवेदन की अवधि बढ़ा दी गई है। इस श्रेणी के रिजर्व 56 पदों के लिए अब बुधवार, 3 अप्रैल 2024 से 23 अप्रैल 2024 तक आनलाइन आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा सक्षम स्तर पर अनुमति प्राप्त की गई है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड सचिन मित्तल ने बताया राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा कांस्टेबल उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा भर्ती के लिए विज्ञापित 56 पदों के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से पूर्व में गत 13 मार्च को विज्ञप्ति जारी करते हुए 27 मार्च 2024 से 16 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करने की अवधि निर्धारित की गई थी।

एडीजी मित्तल ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 की प्रभावी आचार संहिता के दौरान ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त होने के बाद अब पात्र आवेदनकर्ता बुधवार 3 अप्रैल से आगामी 23 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

एडीजी ने बताया कि पात्र आवेदक आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि के पश्चात 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक निर्धारित शुल्क 300 रूपये ऑनलाइन भुगतान कर आवेदन पत्र में संशोधन या त्रुटि सुधार कर सकेंगे। इसके लिए राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading