latest-newsअजमेरक्राइमराजस्थान

अजमेर दरगाह में तीन तलवारें लेकर घुसा युवक, जायरीन ने पकड़ा

अजमेर दरगाह में तीन तलवारें लेकर घुसा युवक, जायरीन ने पकड़ा

शोभना शर्मा। राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना हुई। सुबह करीब 11 बजे एक युवक हाथ में तीन तलवारें लेकर दरगाह परिसर में घुस गया। इस घटना से वहां मौजूद जायरीन घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई।

घटनास्थल पर मौजूद एक जायरीन ने साहस दिखाते हुए दौड़कर युवक से तलवारें छीन लीं, जिससे उसे हाथ पर चोट भी आई। इस दौरान करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी का जेएलएन अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया है।

घटना कैसे हुई?

  • करीब 11 बजे एक युवक तीन तलवारें लेकर दरगाह में घुसा और परिसर में घूमने लगा।

  • जायरीन ने जब यह नजारा देखा तो घबरा गए और कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे।

  • इसी दौरान एक साहसी जायरीन ने दौड़कर युवक को दबोच लिया और उसकी तलवारें छीन लीं।

  • युवक ने कपड़े भी उतारने की कोशिश की, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

  • घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर देर से पहुंची।

  • आरोपी को पकड़कर दरगाह थाना पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए भेजा।

कौन था आरोपी?

फिलहाल, आरोपी ने अपना नाम उत्तर प्रदेश निवासी आलम अली बताया है, लेकिन पुलिस अभी उसकी पहचान की पुष्टि कर रही है। युवक दरगाह में किस मकसद से आया था और उसके पास तलवारें कहां से आईं, इसको लेकर जांच जारी है।

दरगाह प्रशासन ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए

घटना के बाद अंजुमन कमेटी के सचिव सैय्यद सरवर चिश्ती ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा –
“गेट पर बैठी पुलिस सिर्फ वॉट्सऐप-वॉट्सऐप खेलती रहती है। अगर युवक तलवारें चला देता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इस घटना से दरगाह की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है।”

जायरीन ने साहस दिखाया, अंजुमन देगी इनाम

जिस युवक ने आरोपी से तलवारें छीनी और उसे पकड़ा, उसे अंजुमन कमेटी 5100 रुपए का इनाम देगी। पुलिस भी उसे प्रशस्ति पत्र देने की योजना बना रही है।

दरगाह की सुरक्षा में लापरवाही

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है और दरगाह कमेटी के सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहते हैं। इसके बावजूद कैसे एक युवक तीन तलवारें लेकर अंदर घुस गया, यह बड़ा सवाल है।

चश्मदीदों ने क्या बताया?

बरेली से आए जायरीन ईशान ने कहा –
“युवक अचानक आया और तलवारें निकालकर फर्श पर रख दीं। फिर उसने अपने कपड़े उतारने की कोशिश की। हमने महिलाओं को वहां से हटाया। इसके बाद एक युवक ने दौड़कर उससे तलवार छीन ली। मैं भी पहुंचा और उसे पकड़ लिया। इस दौरान मुझे भी चोट लगी।”

पुलिस की कार्रवाई

  • पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया।

  • दरगाह में तलवारें लेकर घुसने की वजह की जांच की जा रही है।

  • आरोपी की मानसिक स्थिति का भी परीक्षण किया जाएगा।

  • दरगाह में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading